Posts

Showing posts from April, 2019

Happy Mothers Day Mumma

Image
जब मै कॉलेज के लिए आया था घर की यादे साजो के साथ लाया था पर फिर भी तेरी याद बहोत आती है माँ और फिर दिल में बेचैनी सी हो जाती है माँ एक ही तो सहारा है फ़ोन का कभी कभी तो वीडियो कॉल पे भी बाते हो जाती है फिर वो पुरानी यादे तजा हो जाती है वो छोटे भाई से नोक झोक और फिर कोई मस्त सी ट्रिप प्लान करना वैसे स्मार्टनेस और फैशन में उसका कोई जवाब नहीं और घूमने में इनका कोई कॉम्पिटशन नहीं ये सारी खुबिया उसे यूनिक बनती है ये सब कुछ बहोत याद आता है घर की बात ही कुछ ऐसी है की बिना अलार्म के ही सुबह सुबह नींद खुल जाती है लंच डिनर या हो ब्रेकफास्ट माँ हमेसा मनपस्द ही बनती है मेरे घर पहोचते है फार्मिश की लम्बी लिस्ट रेडी हो जाती है डोसा, छोले भठूरे है और भी बहोत कुछ लास्ट में बाटी चोखे की भी बरी आती है इन्ही सब में मेरा छोटा नटखट भाई श्याम गुस्सा हो जाता है उसे बाटी चोखा और डोसा नहीं है पसंद ऐसी लिए थोड़ा नाराज हो जाता है फिर वही मम्मी से मेरी कम्प्लेन हो जाती है जब से भैया घर आए है उन्ही के मन का डिनर बनता है जैसे मै घर पे हू ही नहीं और फिर इमोशनल ड...

40 + x = 50

What comes into your mind after seeing this hilarious equation, Is you start calculating the value of x (then you are above average in maths we can say this) or you are also like me not having any idea      ( my mind always thought about why we are calculating x always). It's all ok, for this time try to look from my view maybe you like it. On the right side there is a very vast number 50 not big by heart but huge in value, on the other hand, we are having a middle-class digit 40 who is having big dreams so many ambitions and he used to compare himself with 50 sometimes which makes him rude and upset due to which he starts doing overtime to earn money and then some bad consequences occur like, he not able to give time to his family which took him towards a depression, OMG what is happening why I am not like that 50, what's wrong with me, and blaw blaw blaw. Last one X which is not defined yet, so by applying some common sense if the value of x is big then it is going...