Happy Mothers Day Mumma



जब मै कॉलेज के लिए आया था

घर की यादे साजो के साथ लाया था

पर फिर भी तेरी याद बहोत आती है माँ

और फिर दिल में बेचैनी सी हो जाती है माँ

एक ही तो सहारा है फ़ोन का

कभी कभी तो वीडियो कॉल पे भी बाते हो जाती है

फिर वो पुरानी यादे तजा हो जाती है

वो छोटे भाई से नोक झोक

और फिर कोई मस्त सी ट्रिप प्लान करना

वैसे स्मार्टनेस और फैशन में उसका कोई जवाब नहीं

और घूमने में इनका कोई कॉम्पिटशन नहीं

ये सारी खुबिया उसे यूनिक बनती है

ये सब कुछ बहोत याद आता है

घर की बात ही कुछ ऐसी है की

बिना अलार्म के ही सुबह सुबह नींद खुल जाती है

लंच डिनर या हो ब्रेकफास्ट माँ हमेसा मनपस्द ही बनती है

मेरे घर पहोचते है फार्मिश की लम्बी लिस्ट रेडी हो जाती है

डोसा, छोले भठूरे है और भी बहोत कुछ

लास्ट में बाटी चोखे की भी बरी आती है

इन्ही सब में मेरा छोटा नटखट भाई श्याम गुस्सा हो जाता है

उसे बाटी चोखा और डोसा नहीं है पसंद ऐसी लिए थोड़ा नाराज हो जाता है

फिर वही मम्मी से मेरी कम्प्लेन हो जाती है

जब से भैया घर आए है उन्ही के मन का डिनर बनता है

जैसे मै घर पे हू ही नहीं

और फिर इमोशनल ड्रामा सुरु हो जाता है

हो चाहे कितनी ही छोटी सी बात

रोने में थो श्याम है सबसे एक्सपर्ट

बस फिर क्या २ मिनट नहीं लगते

तुरंत सोना सुरु हो जाता है

एक बार थो मने गूगल भी किया

ऑनलाइन कोर्स फॉर क्राइंग

मगर कोई मतलब नहीं बना

God gifted talent की अलग ही बात होती है

अब तो बस सबसे फ़ोन पे ही बात होती है

Missing You All

Happy Mothers Day Mumma

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

My Expericences

Deepest Conversation ever