Happy Mothers Day Mumma
जब मै कॉलेज के लिए आया था
घर की यादे साजो के साथ लाया था
पर फिर भी तेरी याद बहोत आती है माँ
और फिर दिल में बेचैनी सी हो जाती है माँ
एक ही तो सहारा है फ़ोन का
कभी कभी तो वीडियो कॉल पे भी बाते हो जाती है
फिर वो पुरानी यादे तजा हो जाती है
वो छोटे भाई से नोक झोक
और फिर कोई मस्त सी ट्रिप प्लान करना
वैसे स्मार्टनेस और फैशन में उसका कोई जवाब नहीं
और घूमने में इनका कोई कॉम्पिटशन नहीं
ये सारी खुबिया उसे यूनिक बनती है
ये सब कुछ बहोत याद आता है
घर की बात ही कुछ ऐसी है की
बिना अलार्म के ही सुबह सुबह नींद खुल जाती है
लंच डिनर या हो ब्रेकफास्ट माँ हमेसा मनपस्द ही बनती है
मेरे घर पहोचते है फार्मिश की लम्बी लिस्ट रेडी हो जाती है
डोसा, छोले भठूरे है और भी बहोत कुछ
लास्ट में बाटी चोखे की भी बरी आती है
इन्ही सब में मेरा छोटा नटखट भाई श्याम गुस्सा हो जाता है
उसे बाटी चोखा और डोसा नहीं है पसंद ऐसी लिए थोड़ा नाराज हो जाता है
फिर वही मम्मी से मेरी कम्प्लेन हो जाती है
जब से भैया घर आए है उन्ही के मन का डिनर बनता है
जैसे मै घर पे हू ही नहीं
और फिर इमोशनल ड्रामा सुरु हो जाता है
हो चाहे कितनी ही छोटी सी बात
रोने में थो श्याम है सबसे एक्सपर्ट
बस फिर क्या २ मिनट नहीं लगते
तुरंत सोना सुरु हो जाता है
एक बार थो मने गूगल भी किया
ऑनलाइन कोर्स फॉर क्राइंग
मगर कोई मतलब नहीं बना
God gifted talent की अलग ही बात होती है
अब तो बस सबसे फ़ोन पे ही बात होती है
Missing You All
Happy Mothers Day Mumma
Awesome bro.
ReplyDeletethank you :)
DeleteSahi hai bosss
ReplyDeletethank you :)
Delete