To my Mother

                                    My Sweet Mother
मेरी सारी तकलीफो को वो खुद ले लेती है
हस्ते हस्ते सारे गम झेल लेती है ...
कभी किसी से न कोई सिकवा न कभी कोई शिकायत
पर अगर हो कोई परेसान तो झट से उसकी भी दावा देती है ...
कभी कुछ न मांग कर हमेशा हमारी जरूरते पूरी करती है
रखती है सबकी जरूरतों का ख़याल...
और खुद भी खुश उन्हें खुश देखकर होती है
किसी ने देखा नहीं भगवन को
शायद इसिलिए माँ तू बानी है ...
नारी शक्ति को हम है पूजते और उन्ही से है अस्तित्व हमारा
जब जब देखता हु ऐसी ममता की मूरत
बस यही कहता हू ...
तुझे सब है पता है न माँ
मेरी माँ ...
I love you mumma

Comments

Popular posts from this blog

Happy Mothers Day Mumma

My Expericences

Deepest Conversation ever