Posts

Showing posts from February, 2017

मेरी माँ

Image
                                  बहोत याद तेरी आती है माँ मुझे बहोत सताती है माँ तेरे हाथो से बने खाने की महक इनते दूर होकर भी आती है माँ क्या करू कुछ और समझ मुझे आता नहीं तेरी यादो के बिना और कुछ मुझे भाता नहीं जब तू मुझसे रूठ जाती है माँ मुझे बहोत रुलाती है माँ माना गलती मेरी ही है पर एक तू ही है जो सही रस्ते पे चलना सिखाती है माँ जी चाहता है सब कुछ छोड़ के आ जाऊ तेरे पास तेरी करू सेवा और तेरे चरणों में कटे दिन, रात माँ तू कितनी प्यारी है न माँ I LOVE YOU MAA