मेरी माँ
बहोत याद तेरी आती है माँ
मुझे बहोत सताती है माँ
तेरे हाथो से बने खाने की महक
इनते दूर होकर भी आती है माँ
क्या करू कुछ और समझ मुझे आता नहीं
तेरी यादो के बिना और कुछ मुझे भाता नहीं
जब तू मुझसे रूठ जाती है माँ
मुझे बहोत रुलाती है माँ
माना गलती मेरी ही है
पर एक तू ही है जो सही रस्ते पे चलना सिखाती है माँ
जी चाहता है सब कुछ छोड़ के आ जाऊ तेरे पास
तेरी करू सेवा और तेरे चरणों में कटे दिन, रात माँ
तू कितनी प्यारी है न माँ
I LOVE YOU MAA
Comments
Post a Comment